लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-जी राम जी) बिल, 2025' पेश किया। इस बिल के नाम बदलने के कदम के बाद कांग्रेस में विरोध की आग भड़क गई। प्रियंका गांधी और शशि थरूर ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का नाम किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत महत्वकांक्षा के लिए नहीं बदला जाना चाहिए। सदन में हंगामा और बहस के बीच ये बिल चर्चा का विषय बन गया। जानिए इस वीडियो में पूरा घटनाक्रम और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं। <br /> <br />#VBGRamGBill #ManregaNameChange #CongressVsBJP #PriyankaGandhi #ShashiTharoor #LokSabha #IndianPolitics #MahatmaGandhi #BJPNews #PoliticalDebate<br /><br />~GR.122~HT.408~
